भागलपुर, सितम्बर 11 -- सबौर संवाददाता। थाना क्षेत्र के छोटी इब्राहिमपुर में जेसीबी से आम-सागवान का पेड़ काटने को अनिल कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की किया है। आवेदन में गांव के ही दो लोगों को आरोपी बनाते हुए लोहे के रॉड से सिर में मारकर घायल कर देने और रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोप लगाया है। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि पारिवारिक विवाद है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...