भागलपुर, जुलाई 20 -- सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चायचक कालीघाट ममलखा में 5 दिनों में पांच बीघा खेत गंगा कटाव में समा गया। रुक-रुककर गंगा कटाव जारी है। शनिवार को भी भीषण कटाव की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पंचायत के मुखिया कटाव स्थल पर पहुंचे और कटाव को देखकर महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे सभी मुखिया से मांग किया कि गंगा कटाव वचाव रोधी कार्य चायचक कालीघाट के पास भी शुरू करवाया जाए।यदि कटाव का यही रफ्तार रहा तो गांव में कट जाएगा और पूरा गांव कटाव के जद में आ जाएगा। वही शाम को ग्रामीण अपने से बस बल्ले और बस के झांकी को डालकर कटाव को रोकने का प्रयास करने में लगे हुए थे इस संबंध में ममलखा पंचायत के मुखिया अभिषेक मंडल ने कहा कि भिषण गंगा कटाव चायचक कालीघाट के पास हो रहा है।लोगों डरे सहमे हुए हैं। यदि यही रफ्तार रहा तो मसाढु जैसी स्थिति चायचक ...