भागलपुर, अगस्त 21 -- सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चांयचक कालीघाट ममलखा में बुधवार से गंगा कटाव फिर शुरू हो गया। विगत एक सप्ताह पूर्व आए गंगा के बाढ़ के पानी के बाद पूरे क्षेत्र में गंगा का पानी फैला हुआ था और गंगा के जलस्तर घटने एवं क्षेत्र से बाढ़ का पानी उतरने ही अब गंगा कटाव शुरू हो गया। रुक-रुक कर ग्रामीण सड़क, बालू भरी बोरी, कटाव में समा रहे थे। पीसीसी सड़क की ढलाई भी थोड़े-थोड़े कट कर गंगा में गिर रहा था। वहीं बड़े-बड़े मिट्टी के पिंड भी गंगा में समा रहे थे। बाढ़ की विभीषिका के बाद कटाव होने से ग्रामीण दहशत में हैं। इस संबंध में सब और सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि कटाव की जानकारी मिलते ही आपदा विभाग को जानकारी दे दी जाती है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजीव रंजन ने कहा कि कटाव की जानकारी मिली है, जांच करेंगे।

हिंदी हिन्...