भागलपुर, जुलाई 31 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चांयचक कालीघाट ममलखा में गंगा कटाव बुधवार से स्थिर है। लेकिन कभी-कभी ममलखा में हल्का कटाव हो जाता है। गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे घटता जा रहा है। हालांकि जल संसाधन विभाग के द्वारा गंगा काटव बचाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। वहीं ग्रामीण गंगा कटाव निरोधी कार्य से संतुष्ट नहीं हैं। लोगों की मांग है कि बाबूपुर से लेकर शंकरपुर अठगामा तक रिंग बांध के निर्माण किया जाए। इस पर बॉर्डल पिचिंग किया जाए। कटाव को लेकर ग्रामीणों में एक आक्रोश है और सरकार के खिलाफ गुस्सा निकालने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार के साथ सड़क पर आंदोलन करने की तैयारी भी कर रहे हैं। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजीव रंजन ने कहा कि गंगा कटाव स्थिर एवं नियंत्रण में है बचाव निरोधी कार्य किया जा रहा है।...