भागलपुर, मार्च 6 -- सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की खानकित्ता पंचायत के खानकित्ता गांव में बुधवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी का गृह प्रवेश करवाया। साथ में जीडीसी प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद थे। लाभार्थी नवीन कुमार सिंह की पत्नी अमृता कुमारी को घर की चाबी दी। लाभार्थी महिला से ही फीता कटवाकर गृह प्रवेश कराया। लाभार्थी ने बताया कि राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली थी। जो तीन माह के अंदर सभी राशि मिलने के बाद घर का निर्माण किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार चौधरी फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने डीएम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बालिका इंटर स्तरीय सबौर विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण: डीएम ने बालिका इंटर स्कूल सबौर का औचक निरीक्षण किया। लगभग एक घंटा तक विद्या...