भागलपुर, अगस्त 11 -- गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद बाढ़ का पानी अब पूरी तरह ऊंचे इलाकों में फैल चुका है। सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर शंकरपुर तक पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र लैलख बैजलपुर और परघड़ी पंचायत भी पूरी तरह जलमग्न होकर चारों तरफ पानी से घिर गया है। वहीं सबौर प्रखंड क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज, जियाउद्दीनपुर चौक बाबूपुर, रजंदीपुर, संतनगर, बगडेर, घोषपुर, इंग्लिश फरका, मसाढ़ू, चांयचक, ममलखा शंकरपुर, अठगमा, परघड़ी, कुरपट, अलंग, बैजलपुर, बैजनाथपुर, चंदेरी, शिवायडीह, अमदाढ़, राजपुर, सुल्तानपुर भिट्ठी और सरधो गांव में पानी घरों में घुस चुका है। सबौर नपं के उत्तरी हिस्से प्रोफेसर कॉलोनी, ब्राह्मण टोला एवं आर्य टोला सड़क मार्ग पर भी पानी फैला हुआ है। इधर, लोदीपुर जिच्छो बिशनपुर बहियार सहित अन्य जगहों...