भागलपुर, नवम्बर 1 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश फरका वार्ड नंबर 3 महंत बाबा स्थान के समीप शुक्रवार की देर शाम 50 फीट लंबा ग्रामीण सड़क एवं लगभग एक बीघा खेती करने योग्य भूमि गंगा कटाव में समा गया। जब कटाव की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो देर शाम सभी ग्रामीण गंगा कटाव देखने के लिए पहुंच गए।बताया जा रहा है कि जिस जगह पर गंगा कटाव हुई है। वहां पर पूर्व में गंगा कटाव बचाव रोधी कार्य करवाई गई थी जहां बालू भरी पॉकेट की बोरी भी डाली गई थी। लेकिन गंगा के बाढ़ के पानी में सभी बालू बोरी पानी में बह जाने के बाद उक्त स्थल कटाव के जद में आ गया था।फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि अचानक गंगा कटाव होने लगी इंग्लिश ग्रामीण सड़क के अलावा खेती करने योग्य भूमि भी अचानक गंगा कटाव में कट कर समा गया।पूर्व में गंगा कटाव बचाव रोधी...