भागलपुर, अगस्त 13 -- कहलगांव ब्रिज संख्या 130 के पास भी ट्रेनों की स्पीड रहेगी कम रेलब्रिज पर पानी के दबाव को देखते हुए रेलवे ने लिया यह निर्णय भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। गंगा के जलस्तर के बढ़ने व लैलख से सबौर के बीच बने रेलब्रिज पर पानी के दबाव को देखते हुए रेलवे ने यहां पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड को कम किया है। लैलख-सबौर रेलखंड के बीच ट्रेनों की स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की गयी है। रेलब्रिज पर पानी के दबाव को लेकर ऐसा किया गया है। यह अप व डाउन से आने वाली ट्रेनों को लेकर किया गया है। वहीं कहलगांव डाउन लाइन के कहुआ रेलब्रिज संख्या 130 के पास भी ट्रेनों की स्पीड 30 कर दी गयी है। भागलपुर के सीनियर पीडब्लूआई संतोष कुमार ने कहा कि गंगा के जलस्तर के बढ़ने को लेकर ट्रेनों की स्पीड इन जगहों पर कम की गयी है। उन्होंने ...