बलिया, नवम्बर 25 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। टेंट कारोबारी अजीत सिंह की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उनका शव बाइक में बांधकर गंगा में फेंका गया। हालांकि आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। मंगलवार को बाइक समेत उनकी लाश बरामद हो गई। वह बुकिंग के सिलसिले में मझौंवा गांव पहुंचे थे। संदिग्ध परिस्थितियों में उनके लापता होने की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सर्विलांस सेल ने उनके मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस किया। पता चला कि 22 नवंबर की रात करीब 1.36 बजे उनका मोबाइल फोन मझौंवा गांव में ही स्विच ऑफ हो गया था। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उस व्यक्ति के साथ उनकी अंतिम बार बातचीत हुई थी। मंगलवार को गंगा से जब उनका शव बरामद हुआ तो मोबाइल फोन उनकी जेब में ही था। बाइक की चाबी हैंडिल में लगी थी। लोगों ने आशंका जताई कि ...