नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी ने कथित तौर पर हाई-प्रोफाइल 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में अपराध की आय को वैध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही संपत्तियों के गायब करने और छिपाने और 'सबूतों को नष्ट करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नेहाल मोदी की अमेरिका में गिरफ्तार के बाद शनिवार को अधिकारियों ने यह खुलासा किया। अधिकारियों ने बताया कि नेहाल मोदी ने अपने भाई नीरव मोदी के साथ मिलकर अरबों डॉलर के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में जानबूझकर अपराध की आय को छिपाने, सबूत नष्ट करने की गतिविधि में सहायता की है। अधिकारियों ने बताया कि नेहाल मोदी व्यक्तिगत रूप से सभी खाते और रिकॉर्ड नष्ट करने में सक्रिय था। यही नहीं वह कर्मचारियों को ...