इंदौर, जून 11 -- राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली बेवफा सोनम रघुवंशी ने आखिर यह बात कबूल कर ली कि उसने ही अपने पति की हत्या करवाई थी। आज शिलॉन्ग पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सोनम टूट गई और रोते-रोते बताया कि हां मैंने ही राजा रघुवंशी का मर्डर किया है। आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,पहले तो सोनम रघुवंशी ने टाल-मटोल किया,लेकिन बाद में दुखी मन से इसे कबूल कर लिया। इसके साथ खास बात यह भी पता चली कि शिलॉन्ग पुलिस ने प्रेमी राज कुशवाहा का सोनम रघुवंशी का आमना-सामना भी कराया। आज तक के सूत्रों के अनुसार,सोनम रघुवंशी से आज शिलॉन्ग पुलिस ने पूछताछ शुरू की। साथ में राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा भी था। आज तक को सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर यह पता चला कि शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम से राजा के बारे में पूछा। सोनम...