जमशेदपुर, जनवरी 20 -- सबुज कल्याण संघ की पहली शतरंज प्रतियोगिता संपन्न प्रतिभागियों को 40,500 की पुरस्कार राशि, 36 ट्रॉफियां दी गई जमशेदपुर, संवाददाता। सबुज कल्याण संघ ने पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सहयोग से अपनी पहली शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्देश्य शतरंज को बढ़ावा देना और युवाओं में बौद्धिक खेलों के प्रति रुचि विकसित करना रहा। इसमें विभिन्न आयु वर्गों के कुल 193 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 40,500 रुपये की नकद पुरस्कार राशि और 36 ट्रॉफियां प्रदान की गईं। सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र भी दिए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहन विजय शांडिल्य, द्वितीय कुमार संकल्प और तृतीय स्थान देबंजन सिन्हा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिन्मय रॉय, मिथलेश घोष, एन के तिवारी, अमित बोस, द...