बुलंदशहर, अगस्त 31 -- नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी सबीरा ने कजाकिस्तान के शिमकंद में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला ट्रैप वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यही नहीं, सबीरा ने टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और घर-परिवार से लेकर पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। 18 वर्षीय सबीरा, नगर निवासी हारिस उल इस्लाम की पुत्री हैं और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कक्षा 12 की छात्रा हैं। बचपन से ही शूटिंग के प्रति उनका विशेष लगाव रहा है। अपनी लगन और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने एशियन स्तर पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। फाइनल मुकाबले में सबीरा ने भारत की ही अड्डया कटियाल को मात देकर स्वर्ण पदक जीता। व...