भभुआ, मई 27 -- सूखे के इस मौसम में भी इस स्वास्थ्य केंद्र के आसपास जमा है घरों का गंदा पानी बारिश होने पर जमा हो जाता है पानी, जलजमाव से होकर आते-जाते हैं मरीज (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने-जाने के लिए पथ नहीं है। बिहार सरकार की खाली पड़ी जमीन से मरीज आते-जाते हैं। सूखे के इस मौसम में भी इस अस्पताल के आसपास गंदा पानी जमा है। अभी तो लोग किसी तरह अस्पताल में आ-जा रहे हैं। लेकिन, बारिश होने पर मिट्टी गीली हो जाती है, जिसपर चलकर राह तय करने वक्त मरीज व उनके परिजनों को परेशानी होती है। इस समस्या से स्वास्थ्य कर्मियों को भी अस्पताल आने-जाने में दिक्कत झेलनी पड़ती है। सबार के ग्रामीणों बंटी जायसवाल, बबुआ सिंह, सुरेश पासवान, दु:खी मल्लाह ने बताया कि यहां जलनिकासी का प्रबंध नहीं है। इस कारण आसपा...