भभुआ, जनवरी 14 -- कला के 74 और विज्ञान के 35 विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा, रजिस्ट्रेशन घोटाले ने छीना भविष्य एसपी के जनता दरबार तक पहुंची गुहार, कार्रवाई का आश्वासन, पर छात्रों का भविष्य अधर में भभुआ/रामपुर (हि.टी.)। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार के कुल 109 छात्र-छात्राएं इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। इनमें कला संकाय के 74 तथा विज्ञान संकाय के 35 विद्यार्थी शामिल हैं। विद्यालय में कला संकाय में कुल 80 और विज्ञान संकाय में 39 विद्यार्थियों का नामांकन है। लेकिन, हैरान करने वाली स्थिति यह है कि परीक्षा के लिए सिर्फ कला के 6 और विज्ञान के मात्र 4 विद्यार्थियों का ही निबंधन हो सका। शेष विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका, जिससे उनका पूरा शैक्षणिक वर्ष संकट में आ गया है...