भभुआ, दिसम्बर 13 -- अभ्या ब्रिगेड टीम की प्राची ने छात्राओं को दी कानून की जानकारी छात्र-छात्राओं को कॅरियर के प्रति सचेत रहने की दी गई सलाह (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अमांव में प्रधानाध्यापक अजीत कुमार की अध्यक्षता में सबार थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने की। अभ्या ब्रिगेड टीम का नेतृत्व कर रही प्राची कुमारी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस टीम ने महिला और बालिकाओं को सुरक्षित एवं सहज वातावरण के लिए अभया अभियान की जानकारी दी। छात्राओं को महिला अपराध, कानून तथा अधिकारों के प्रति सजग किया। उन्हें बाल विवाह अधिनियम, घरेलू हिंसा, पॉक्सो अधिनियम, नए आपराधिक कानून की जानकारी दी गई। छात्राओं और शिक्षकों को आपातकालीन नंबर 112 और महिला हेल्पलाइन नंबर क...