भभुआ, अगस्त 16 -- पीने का पानी लेने के लिए बाजार में जाती हैं वार्ड आठ की महिलाएं स्टार्टर खराब हो जाने से उत्पन्न हुई समस्या, नहीं करा रहे हैं मरम्मत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सबार पंचायत के वार्ड आठ स्थित महादलित टोला में निवास करनेवाले लोगों के घरों में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों के समक्ष यह समस्या एक माह से बनी हुई है। जब इसका कारण पूछा गया तो पंप चालक पंकज कुमार ने बताया कि स्टार्टर खराब हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इस कारण उन्हें पीनेवाला पानी लाने के लिए सबार बाजार में जाना पड़ रहा है। बरसात के इस मौसम में दूर से पानी लाने जाने में परेशानी हो रही है। इस बस्ती की भुटानी देवी व रानी देवी ने बताया कि महादलित बस्ती में करीब 50 घरों में ...