छपरा, अगस्त 11 -- दिघवारा निसं। शीतलपुर पावर ग्रिड के इनडोर पैनल में आई तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को शीतलपुर पावर ग्रिड से जुड़े लगभग आधा दर्जन सबस्टेशन क्षेत्रों में लगभग 10 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही।बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओ के बीच त्राहिमाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशान होना पङा। देर शाम 7 बजे यहां बिजली की सप्लाई शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पूर्व सोमवार की सुबह 8:30 बजे शीतलपुर पावर ग्रिड के इनडोर पैनल में अचानक तकनीकि खराबी आ गई। इसके चलते दिघवारा,शीतलपुर, अकिलपुर, डोरीगंज, दरियापुर समेत ग्रिड से जुङे सभी सबस्टेशन से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। इसके बाद विभाग के पहल पर विभिन्न जगहों से पहुंचे इन्जीनियर की टीम व वरीय अधिकारियों ने तकनीकी खराब...