नई दिल्ली, फरवरी 22 -- जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की बड़ी रेंज है। लेकिन अगर आप JioBharat के ग्राहक हैं, तो आप और भी ज्यादा किफायती कीमत पर कॉलिंग, एसएमएस और डेटा का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि JioBharat फीचर फोन है और सभी JioBharat फोन जियो-सिम लॉक हैं। कंपनी के पास जियोभारत ग्राहकों के लिए सबसे सस्ते 4G प्लान्स हैं। आइए एक नजर डालते हैं जियोभारत के उन प्रीपेड रिचार्ज पैक्स पर जो पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं और बेहद किफायती भी हैं।जियोभारत फोन के ग्राहक तीन प्रीपेड पैक - 123 रुपये, 234 रुपये और 1234 रुपये के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। ये सबसे यूनिक प्लान्स हैं और वाकई में वैल्यू फॉर मनी भी हैं।123 रुपये का प्लान जियोभारत का 123 रुपये वाला प्लान इस लिस्ट में सबसे सस्ता है। यह प्लान 28 दिनों की व...