नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन स्टडी या फिर नॉर्मल यूज के लिए ब्रॉडबैंड लगवाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। यहां हम आपको Jio, Airtel और BSNL के सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स बता रहे हैं। लिस्ट में शामिल सभी प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है। लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा प्लान फिट बैठ रहा है और किस प्लान के बेनिफिट्स आपको पसंद आ रहे हैं। एक प्लान में 22+ OTT बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।रिलायंस जियो का 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला होम ब्रॉडबैंड प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ आता है। ध्यान रहे कि फाइनल बिल में जीएसटी भी शामिल होगा। यह प्लान छह और 12 महीनों के लिए भी लिया जा सकता है। 6 महीने का विकल्प चुनने पर 15 दिन एक्स्ट्रा और 12 महीने का विकल्प चुनने पर 30 दिन एक्स्...