नई दिल्ली, जुलाई 6 -- MacBook खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऐप्पल अब किफायती MacBook बनाने पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल कथित तौर पर एक अधिक किफायती मैकबुक मॉडल पर काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य किफायती कीमत और शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाना है। अफवाहों के अनुसार, डिवाइस में A18 Pro चिप होने की उम्मीद है, यह वही एडवांस्ड प्रोसेसर जो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पावर देता है। रिपोर्ट में इसकी कीमत और कलर ऑप्शन्स का भी हिंट दिया है।2026 में लॉन्च हो सकता है सस्ता मैकबुक टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में, एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के हवाले से बताया कि, नया डिवाइस ऐप्पल की एम-सीरीज चिप्स से लैस नहीं होगी, बल्कि A18 Pro प्रोसेसर से लैस ...