नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- 100Mbps की तेजतर्रार स्पीड वाला Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं कि किस कंपनी का प्लान बेहतर है, तो यह खबर आपके लिए हैं। यहां हम आपको Jio, Airtel और BSNL के सभी 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान्स का कंपेरिजन करके बता रहे हैं, ताकि आप आसानी से तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा....Jio का 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान जियो के पास 100Mbps स्पीड वाले तीन प्लान है। तीनों में बेनिफिट्स का अंतर है। 699 रुपये प्रति माह का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा के साथ 100Mbps स्पीड मिलती है। 899 रुपये प्रति माह का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा के साथ 100Mbps स्पीड मिलती है। प्लान में JioHotstar समेत कुल 12 ओटीटी का एक्सेस मिलता है। प्लान्स में ऑन डिमांड 1000+ TV चैनल्स भी शामिल...