कन्नौज, दिसम्बर 31 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में बुधवार को इस मौसम का अब तक का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रहा। कड़ाके की ठंड के साथ घनी धुंध और कोहरे ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह से ही हालात ऐसे रहे कि कुछ ही दूरी पर देख पाना मुश्किल हो गया, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ गई।दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हो सके। आसमान में धुंध और बादलों की चादर छाई रही, जिससे तापमान में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हो पाई। ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। खराब दृश्यता के कारण वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर सुबह के समय कोहरा इतना घना रहा कि यातायात धीमा पड़ गया और लोग अतिरिक्त सावध...