नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम करीब 8 महीने बाद टी20 मैच खेलने उतरी थी और इस मैच में टीम के सबसे सफल टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ठीक 223 दिन पहले 31 जनवरी 2025 को खेला था। अर्शदीप 63 मैच में 99 विकेट चटकाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय बनने के बहुत करीब हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि उन्हें बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी बेंच पर ही समय बिताया (चौथे टेस्ट को छोड़कर...