गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बेतियाहाता स्थित मुंशी प्रेमचंद पार्क में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें विश्व के सबसे लंबे तिरंगे की यात्रा को डाक्युमेंट्री फिल्म और वेब सीरीज के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तिरंगे की कल्पना से लेकर निर्माण तक के संघर्ष, सहयोग, उपेक्षा और अंततः विश्व रिकॉर्ड व सम्मान मिलने की पूरी गाथा को फिल्मांकन करने पर सहमति बनी। समिति के केंद्रीय संयोजक ने परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर कलाकारों व स्क्रिप्ट लेखकों ने उत्साह जताया। धर्मेंद्र भारती ने इसे ऐतिहासिक और रोमांचकारी बताया। बैठक में कई कलाकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...