नई दिल्ली, अगस्त 5 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए सांसदों की मीटिंग को संबोधित किया। एनडीए के संसदीय दल की करीब एक साल बाद हुई बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने होम मिनिस्टर अमित शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी तो बस शुरुआत है। लंबा रास्ता अभी तय करना है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर सांसदों के बीच चर्चा तेज हो गई कि आखिर पीएम नरेंद्र मोदी की इस बात के क्या मायने हैं। हालांकि किरेन रिजिजू ने बताया कि अभी तो बस शुरुआत है वाली बात प्रधानमंत्री ने गठबंधन को लेकर कही थी। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के दलों का गठबंधन प्राकृतिक है। उन्होंने कहा कि 1998 में यह गठबंधन बना था। तब से अब तक हमने बहुत सफलताएं हासिल की हैं। उन्होंने कहा ...