नई दिल्ली, जुलाई 1 -- अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने आखिरकार अपना तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 3 ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। अपने पहले दो फोन्स की तरह इस बार भी कंपनी ने कुछ नया पेश करने की कोशिश की है, लेकिन इस बार बदलाव सिर्फ फीचर्स में नहीं बल्कि डिजाइन में भी देखने को मिल रहा है। Phone 3 के इनोवेटिव फीचर्स इसे सबसे हटकर बनाते हैं। अब तक Nothing फोन्स की सबसे खास बात रही है. उनका Glyph Interface। यह फोन के बैक पैनल पर LED लाइट्स के जरिए नोटिफिकेशन और इंटरेक्शन की जानकारी देता है। हालांकि, Nothing Phone 3 में कंपनी ने इसे पूरी तरह बदलकर Glyph Matrix नाम से नया डिजाइन पेश किया है। यह कहीं ज्यादा इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस देने वाला है। यह भी पढ़ें- Aadhaar से लिंक नहीं आपका नंबर तो ना हों परेशान, रजिस्टर्ड नंबर के बिना घर आएगादमदार परफॉर्मेंस ...