नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बीते दिनों Apple ने iPhone 17 Pro डिवाइसेज लॉन्च किए और इसके डिजाइन, परफॉर्मेंस और नए फीचर्स ने ग्राहकों को काफी प्रभावित भी किया है। हालांकि, लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद यूजर्स परेशान हैं क्योंकि iPhone 17 Pro के कैमरा मॉड्यूल और डार्क कलर वेरिएंट्स (Deep Blue, Black) पर स्क्रैच की दिक्कत आ रही है और कलर छूट रहा है। इससे फोन की प्रीमियम फिनिश और लुक्स पर असर पड़ रहा है और यूजर्स इसकी वजह नहीं समझ पा रहे। iPhone 17 Pro मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल के उठे हुए हिस्से (camera plateau) के किनारे स्क्रैच की दिक्कत से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। एनोडाइज्ड एल्युमिनियम कोटिंग इन किनारों पर टिक नहीं पा रही, जिससे स्क्रैच और chipping जल्दी दिखाई देने लगते हैं। डार्क कलर वेरिएंट्स पर यह समस्या और ज्यादा आ रही है। कई यूजर्स का ...