नई दिल्ली, मार्च 7 -- OpenAI कथित तौर पर जल्द ही कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एजेंट जारी करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, ये एआई एजेंट स्पेशलाइज्ड होंगे और किसी स्पेसिफिक डोमेन में एक्सपर्ट होंगे। कंपनी द्वारा अब तक लॉन्च किए गए ज्यादातर चैटबॉट के विपरीत, कहा जाता है कि ये इसके मौजूदा सब्सक्रिप्शन टियर का हिस्सा नहीं होंगे, और इसके बजाय, एआई फर्म उन्हें स्टैंडअलोन सर्विस के रूप में पेश कर सकती है। कहा जाता है कि ये एआई एजेंट एक्सपर्ट-लेवल के प्रोफेशनल का काम करने में सक्षम हैं, और इनकी कीमत काफी अधिक हो सकती है। कितनी होगी कीमत, चलिए बताते हैं...17 लाख से ज्यादा का मंथली सब्सक्रिप्शन द इंफॉर्मेंशन की रिपोर्ट के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई फर्म तीन अलग-अलग एआई एजेंट लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो अपने डोमेन में काफ...