किशनगंज, जुलाई 2 -- बिशनपुर। निज संवाददाता किशनगंज जिले के सबसे बड़े व्यावसायिक मंडी बिशनपुर बाजार में बुनियादी सुविधा की कमी है। स्वच्छ पेजयल की भी सुविधा नहीं है। वहीं सामुदायिक शौचालय की घोर कमी है। बरसात में बाजार की सड़क पर जलजमाव की भी समस्या होती है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। बिशनपुर बाजार में फिलहाल एक सामुदायिक शौचालय बिशनपुर हल्का कचहरी परिसर में है, लेकिन उसकी वर्तमान स्थिति अच्छी नहीं है, जिससे लोग इस का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं और लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बिशनपुर बाजार में मौजूदा समय में एक भी सामुदायिक शौचालय बेहतर ढंग से कार्यरत नहीं है,जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत बताया कि बिशनपुर बाजार कोचाधामन प्रखंड सहित जिले की एक काफी महत्वपूर्ण व्यापारिक मंडी है...