नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Croma Black Friday Sale Best Deal: Black Friday यानी साल का वह समय, जब टेक-गैजेट्स चौंका देने वाले दाम पर मिलते हैं। इस बार इस सेल में MacBook Air M4 की कीमत इतनी गिर चुकी है कि इसे कोई भी खरीद सकता है। Croma पर यह लैपटॉप अभी सिर्फ 55,911 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपए है। यह छूट सिर्फ प्राइस कट की वजह से नहीं मिली है बैंक-डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्टूडेंट/टीचर ऑफर के साथ है। इस ऑफर की वैधता सीमित है, इसलिए अगर आप नया लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं तो अब सही समय हो सकता है। लेकिन इससे पहले जान लें कि MacBook Air M4 में क्या-क्या खूबियां हैं। MacBook Air M4 पर जबरदस्त ऑफर MacBook Air M4 (13-inch) के शानदार Black Friday ऑफर का पूरा प्राइस ब्रेकअप। सबसे पहले, लैपटॉप की MRP 99,900 रुपए है। ल...