बलिया, नवम्बर 13 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले ददरी मेला में इस बार नई पहल की जा रही है। पहली बार मेला में दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को सम्मानित किया जाएगा। शुद्धता और मानकता, दुकान की सजावट, ग्राहक के साथ व्यवहार, स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन तथा कैटरिंग सेवा की गुणवत्ता आदि चयन के आधार होंगे। चयनित दुकानदारों को ददरी मेला के समापन पर भारतेंदु मंच से ही सम्मानित किया जाएगा। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में दुकानदारों का चयन करने के बाद उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। बताया कि वेंडर जोन, खान-पान, मनोरंजन, सौंदर्य प्रसाधन, गृहस्थ वस्तुएं और बर्तन, वस्त्र, लकड़ी का सामान, गृह साज-सज्जा, बाल वस्तुएं जैसे खिलौने और पुस्तकें, देशी वस्तुएं जैसे चोखा-बाटी, खाजा आदि क...