भोपाल, जुलाई 5 -- सीबीआई ने देश के इतिहास में सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज घोटालों में से एक का पर्दाफाश किया है। यह कई राज्यों में फैला हुआ है। इस रैकेट में वरिष्ठ अधिकारी, बिचौलिए, शीर्ष शिक्षाविद् और यहां तक ​​कि एक स्वयंभू बाबा भी शामिल हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष और टीआईएसएस के वर्तमान चांसलर डीपी सिंह, स्वयंभू धर्मगुरु रावतपुरा सरकार, इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सुरेश सिंह भदौरिया, वरिष्ठ अधिकारियों और बिचौलियों का एक विशाल नेटवर्क शामिल हैं। सीबीआई ने इस मामले में दर्ज अपनी एफआईआर में 35 लोगों के नाम दर्ज किए हैं। इनमें रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी संजय शुक्ला भी शामिल हैं। वह रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। शुक्ला ट्रस्टी की भूमिका में रावतपुरा समूह से जुड़े हुए हैं। ...