लखनऊ, जुलाई 11 -- यूपी पुलिस ने अब आर्थिक अपराधियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक के सबसे बड़े आर्थिक घोटाले में शामिल गुरनाम सिंह को पंजाब के रोपड़ से ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरनाम सिंह ने उत्तर प्रदेश समेत 10 से अधिक राज्यों में निवेशकों का 49 हजार करोड़ रुपये की ठगी की है। गुरनाम ने अपनी कम्पनी पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के जरिए निवेशकों का रुपया हड़प कर फरार हो गया था। उसे इससे पहले सीबीआई भी गिरफ्तार कर चुकी है। वह जमानत पर बाहर था। ईओडब्ल्यू उसे सात साल से जालौन में दर्ज ठगी के मामले में तलाश कर रही थी। ईओडब्ल्यू ने एक अन्य मामले में 250 करोड़ के घोटाले के एक अन्य आरोपी प्रेम प्रकाश सिंह को कोलकाता से भी गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू की डीजी नीरा रावत के मुताबिक यह अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक घोटा...