न्यूयॉर्क, सितम्बर 24 -- भले ही गाजा में फिलहाल संघर्ष चरम पर है, लेकिन अगले कुछ दिनों में संघर्ष विराम की गुड न्यूज मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग में माहौल बदला हुआ नजर आया है। दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुबियांतो का बयान अच्छा था और शांति का संदेश देने वाला है। दरअसल अपने भाषण में सुबियांतो ने गाजा में संघर्ष खत्म करने की मांग रखी थी। इसके अलावा यह भी कहा कि कोई समझौता होने से पहले यह भी तय किया जाए कि इजरायल की सुरक्षा कैसे होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इजरायल की सुरक्षा को लेकर गारंटी दी जानी चाहिए। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की आमसभा से इतर डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में अरब और मुस्लिम देशों के साथ मीटिंग की। इस बैठ...