लखनऊ, जून 23 -- बुजुर्ग मरीज को पेट दर्द की समस्या हुई। जांच की तो बीमारी दिल से निकलने वाली मोटी एयोटा नस में दिक्कत निकली। किडनी के पास नस गुब्बारे की तरफ फूली थी। इलाज में देरी से नस फटने का खतरा बढ़ सकता है। जिससे मरीज की जान खतरे में पड़ सकती थी। केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर महिला मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। डॉक्टरों का दावा है कि केजीएमयू में पहली बार इस तरह की प्रक्रिया की गई है। लखनऊ निवासी 67 वर्षीय महिला को पेट दर्द की परेशानी हुई। परिवारीजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच की। दवाएं दी। लेकिन फायदा नहीं हुआ। मरीज को पहले से टीबी भी है। जिसका इलाज चल रहा है। इलाज से फायदा न होने पर परिवारीजन मरीज को लेकर केजीएमयू पहुंचे। यहां से मरीज को लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग भेज दिय...