हजारीबाग, मार्च 4 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। हजारीबाग यूथ विंग ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया। संगठन द्वारा लक्ष्मी सिनेमा हॉल में 2024-25 का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 221 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि रक्तदान को लेकर लोगों में असाधारण उत्साह और जोश देखने को मिला। सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ी और बड़ी संख्या में रक्तदाता प्रेरित हुए। आयोजन स्थल पर सुबह से ही रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी, और रक्तदान के प्रति उनका समर्पण देखते ही बना। वही कार्यक्रम में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि गण के साथ कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मौजूद हुए जिसमें नरेश खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, गप्पी खंडेलवाल, सत्येंद्र सिंह, सुदेश चंद्रवंशी,आल...