मेरठ, जनवरी 4 -- यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से चल रही है। परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। मेरठ जिले में 98 केंद्र बनाए गए हैं और सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ को बनाया है। इस वर्ष मेरिट के आधार पर 455 अंक मिलने के बाद विद्यालय ने अपना एक अलग स्थान स्थापित किया है। वर्ष 2026 में मेरठ जनपद में हाईस्कूल में 38882 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 38378 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होंगे, जिसके लिए जनपद में 98 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एएस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में 2191 छात्र-छात्राएं प्रतिदिन परीक्षा में सम्मलित होंगे। प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र होने के कारण सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित कराई जाएगी। परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार व सहायक प्रभारी निशिकांत शर्मा...