भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोहद्दीनगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार की रात डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों बच्चियों, युवतियों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान 'सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली..., 'मन लेकर आया माता रानी के भवन में... जैसे भक्तिमय गीतों पर प्रतिभागी खूब झूमते रहे। समिति अध्यक्ष राकेश रंजन केशरी ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ताकि सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम में महक, लाडो, प्रिया, अनीता शाह, निशिका, शिवानी, रिंकू, सानू प्रिया, लक्ष्मी प्रिया, प्रिया कुमारी, सृष्टि, माही, तनुष्का, वर्षा, आंचल कुमारी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...