नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारतीय मार्केट में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi सभी के रीचार्ज प्लान्स महंगे होने वाले हैं। रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि इन दिनों ही कंपनियों के टैरिफ दिसंबर, 2025 से महंगे हो सकते हैं और उनकी कीमतें 10 प्रतिशत तक बढ़ जाती हैं। टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से इससे पहले प्लान्स साल 2024 में रिवाइज किए गए थे। यानी आपको लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव अभी कर लेना चाहिए, जिससे महंगे प्लान्स आपको प्रभावित ना करें। जियो, एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया (Vi) ने फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लंबे वक्त से रीचार्ज प्लान्स महंगे होने के संकेत मिल रहे हैं। अब टिप्सटर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि टेलिकॉम कंपनियां अपने रीचार्ज प्लान्स जल्द महंगे कर सकती हैं। दावा है कि यह बढ़त 10 प्रतिशत त...