नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- इस समय हिंदू धर्म का बेहद पवित्र पर्व शारदीय नवरात्रि चल रहा है। नौ दिनों की नवरात्रि के बाद दसवें दिन यानी 2 अक्टूबर को पूरे देश में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जैसा कि सभी जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि के दौरान ना सिर्फ देवी मां की पूजा आराधना की जाती है, बल्कि पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ रामलीला का भी मंचन किया जाता है। खासकर देश की राजधानी दिल्ली में रामलीला का आयोजन बेहद धूमधाम से होता है। दिल्ली की कई ऐसी जगह है, जहां की रामलीला पूरे देश में प्रसिद्ध है और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ रामलीला देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इनमें से कोई जगह चुन सकते हैं।श्री रामलीला कमेटी, लाल किला दिल्ली की सबसे पुरानी और लोकप्रिय रामलीलाओं में से ए...