लखीसराय, नवम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी पूरी कर ली है। सबसे पहले लखीसराय जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और सूर्यगढ़ा के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके लिए चार-चार टेबल लगाए गए हैं, जहां मतगणना कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से हो। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 453 सर्विस मतदाताओं ने पोस्...