सासाराम, मई 19 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में सोमवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में जदयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने जातिगत जनगणना से संबंधित विपक्ष के नेताओं के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दावा करते हैं कि उन्होंने संसद में दबाव बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातिगत जनगणना की घोषणा करने के लिए मजबूर किया। जबकि सत्य और तथ्य यह है कि 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद यूपीए ने कभी जाति जनगणना की पहल नहीं की। राहुल गांधी ने संसद में केवल भाषण दिया जबकि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सबसे पहले आधारित सर्वेक्षण कराया। सच्चाई यह है कि कांग्रेस शासित राज्यों में आज तक निजी संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं किया गया है। बिहार ...