नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Samsung अपने नए एस-सीरीज फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 FE के जल्द ही लॉन्च होने की खबर है, जो पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S24 FE का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल होगा। इस फोन को लेकर कई लीक्स और अफवाहें सामने आई हैं, जिनसे इसमें मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी मिली है। अब, एक नए लीक में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के रेंडर्स सामने आए हैं, जो इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन्स के बारे में कुछ प्रमुख जानकारी की पुष्टि करते हैं। बताया जा रहा है कि यह फोन कुछ खास कलर ऑप्शन्स के साथ आएगा, जो रेगुलर सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ पेश किए गए थे।सामने आया Samsung Galaxy S25 FE का डिजाइन एंड्रॉयड अथॉरिटी ने नए रेंडर शेयर किए हैं, जो हमें अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइ...