नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को कहा कि मोहम्मद सिराज की टीम को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज ने मजबूत नेतृत्व क्षमता को दर्शाया है। जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन के बीच सिराज ने अहम मौकों में कमाल की गेंदबाजी के साथ भारतीय आक्रमण की अगुवाई की है। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेकर भारत की पारी और 140 रन से जीत की नींव रखी। उन्होंने दूसरी पारी में भी तीन विकेट झटके। दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इससे पहले इंग्लैंड में शानदार गेंदबाजी की थी जिससे भारत पांच मैचों की श्रृंखला को 2-2 से बराबर करने में सफल रहा। विलियमसन ने सीएट क्रिकेट अवार्ड से इतर कहा, ''मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने से पह...