औरैया, नवम्बर 28 -- बिधूना(औरैया), संवाददाता। अछल्दा ब्लॉक की ग्राम पंचायत औतों की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री व बीएलओ सुमन चतुर्वेदी ने बूथ संख्या 243, विधानसभा 202 पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का कार्य सर्वप्रथम 100 प्रतिशत पूरा कर लिया है। उन्होंने कुल 801 गणना प्रपत्र प्राप्त कर सभी का समयबद्ध सत्यापन किया। इसके साथ ही इनकी अपलोडिंग भी कर दी। इस उत्कृष्ट काम के चलते शुक्रवार को एसडीएम गरिमा सोनाकिया ने तहसील बिधूना में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सुमन चतुर्वेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि बीएलओ सुमन का कार्य अनुकरणीय है और इससे अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने में बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने घर-घ...