आरा, नवम्बर 13 -- आरा। आरा बाजार समिति में सातों विधानसभा सीटों के मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होने के दो घंटे बाद प्रत्याशियों के वोटों में आगे और पीछे होने के रुझान मिलने लगेंगे। दोपहर तक सातों विधानसभा सीटों के परिणाम आने की संभावना जताई गई है। सबसे पहले अगिआंव सुरक्षित विधानसभा के चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे। इसके बाद बड़हरा विधानसभा का रिजल्ट आएगा। हालांकि वोटों की गिनती की गति पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। किस हॉल में किस विधानसभा के मतों की गिनती होगी विधानसभा एफसीआई गोदाम हॉल 192 संदेश- 2 193 बड़हरा- 1 194 आरा- 5 195 अगिआंव- 6 196 तरारी- 3 197 जगदीशपुर- 4 198 शाहपुर- 7
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.