नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Apple अपने सबसे पतले आईफोन का अपग्रेड मॉडल लाने की तैयारी में है, जिसे iPhone Air 2 या iPhone 18 Air के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। यह iPhone Air का सक्सेसर होगा, जिसे सितंबर में ऐप्पल के अब तक के सबसे पतले iPhone के रूप में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ऐप्पल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह नए iPhone Air मॉडल पर काम कर रही है या नहीं, लेकिन कथित iPhone Air 2 का एक रेंडर ऑनलाइन सामने आया है, जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। एक टिप्स्टर ने इस कथित पतले और हल्के हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। iPhone Air 2 में अपने पिछले मॉडल के समान साइज का डिस्प्ले हो सकता है। हालांकि, इसमें कई नए अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, लेकिन कैमरा डिपार्टमेंट में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।सामने आया...