नई दिल्ली, फरवरी 1 -- भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में वह सिर्फ 26 रन ही बना सके हैं। भारतीय कप्तान इस दौरान दो बार बिना खाता खोले आउट हुए। भारत ने चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव अच्छी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। इस दौरान उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ चार छक्कों की जरूरत है। फुल टाइम मेंबर के बीच वह 100 से कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। सूर्यकुमार यादव ने 82 मैचों में 146 छक्के लगाए हैं। ...