नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बल्लेबाजी हैरी ब्रूक ने शनिवार को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया। ब्रूक को 19 के निजी स्कोर पर सिराज के हाथों जीवनदान मिला था। लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 91 गेंद में शतक जड़ दिया है। वह भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। हैरी ब्रूक ने चौथे दिन जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड पांचवां मैच जीतने के काफी करीब पहुंच गया है। इस साझेदारी को आकाशदीप ने ब्रुक को सिराज के हाथों कैच कराकर तोड़ा। ब्रुक ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर मोहम्मद सिराज से 19 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 98 गेंद की पारी में 14 चौके और दो छक्के लगा कर सीरीज का अपना दूसर शतक पूरा किया। उन्होंने रूट के साथ चौथे विकेट क...